जलाई देश में लौ वीरों के नाम
⚘🌱⚘🌱⚘🌱⚘🌱⚘🌱⚘🌱⚘🌱⚘🌱
जलाए देश में लौ हम उन वीरों के नाम,
हो गए जो समर्पित देश के नाम,
वतन के थे वो पहरेदार,
तिरंगा ओढ़ के सोते थे,
ना करते थे वो कुछ आराम,
जलाए देश में लौ हम उन वीरों के नाम,
किसी मां के थे वो प्यारे,
पिता के थे वो राजदुलारे,
किसी के प्राण प्रिय थे,
किसी की आंखों के तारे,
उजाला सौंप के हमको--
बन गये खुद अंधेरों की शान
जलाए देश में लो हम उन वीरों के नाम,
संगीता वर्मा✍✍
Seema Priyadarshini sahay
05-Oct-2021 12:00 PM
Nice lines
Reply
Apeksha Mittal
02-Oct-2021 07:42 PM
👏👏👏👏
Reply